Muzaffarpur

Jan 20 2024, 13:37

आइए मुजफ्फरपुर स्थित उतर बिहार का कजरिया का सबसे बड़ा शो रूम मां भवानी डेकोर मे, फिर आपको बाज़ार में कही भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी

मुजफ्फरपुर: Kajaria Ceramics Limited भारत की सबसे बड़ी टाइल्स बनाने वाली कंपनी है यह भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की आठवें नंबर की टाइल्स बनाने वाली कंपनी है ! इसे लगातार 11 साल तक सुपर ब्रांड का स्टेटस मिला हुआ है इसके 10 प्लांट है जिसमें से 8 प्लांट टाइल्स की है ! टाइल्स बनाने के अलावा यह सेनेटरी के समान और Faucet के समान भी बनाती है जो Kerovit ब्रांड के नाम से आता है ! इसके अलावा यह प्लाईवुड के समान भी बनाती है जो KajariaPly के नाम से आता है !  

कजरिया कंपनी दुनिया की 7 वी सबसे टाइल्स बनाने वाली कंपनी है! इस कंपनी के टाइल्स बहुत ही अच्छे होते है, ये कंपनी Primium Tiles भी बनाता है, कंपनी ने इसके लिए बहुत सी कंपनी से सबंध एग्रीमेंट भी किया है कंपनी इसके अलावा टाइल्स के ऑउटसोर्सिंग भी करती है !

Sanitary ware:– यह कंपनी टाइल्स बनाने के अलावा जो Bathroom , Toilet में जो सेनेटरी का समान उपयोग होता है उसे बनाने का काम करती है ।

Plywood:– कंपनी का Plywood का भी बिज़नेस करती है , कंपनी प्लाईवुड का सामान Kajariaply के नाम से आती है ।

Kajaria tiles

कंपनी ने अपना बिज़नेस टाइल्स से स्टार्ट किया उसके बाद उसका एक्सपांशन करती जा रही है ! कंपनी horizontal विश्तार करती जा रही है । 

Kajaria कौन कौन से तरह के टाइल्स बनती है

   

Kajaria बहुत से तरह के टाइल्स बनती है, इसके टाइल्स की Finishing बहुत अच्छी होती है साथ साथ क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है ! इसके टाइल्स में बहुत तरह के वेरिएंट में आती है !

बाथरूम टाइल्स

किचेन टाइल्स

दीवार के टाइल्स

फ्लोर टाइल्स

सिरेमिक टाइल्स पॉलिश टाइल्स

कंपनी के पास टाइल्स बनाने के 8 प्लांट है जिसमे 3 प्लांट गुजरात में, 2 राजस्थान में ,२ आंध्रप्रदेश में ,1 उत्तरप्रदेश में है ! कंपनी लेटेस्ट प्रद्धति के दवारा टाइल्स का निर्माण करती है ! कंपनी बहुत से अन्य कंपनी से अपना प्रोडक्ट बनती है !

कजरिया टाइल्स ही क्यों चुनें?

घर के अंदर, बाहर या गीले क्षेत्रों जैसे किसी भी फर्श के काम के लिए कजरिया टाइलें सही विकल्प हैं। वे इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि वे वर्षों तक बिना टूटे या छिलके आपकी सेवा करेंगे। वे मिट्टी, फेल्डस्पार, सिलिका और क्वार्ट्ज जैसी शुद्धतम सामग्री का उपयोग करके बनाए जाते हैं, और आगे बढ़ने वाली टाइल का उपयोग करके निर्मित होते हैं, जिससे हाइड्रोलिक दबाने जैसी प्रक्रियाएं होती हैं। कजरिया टाइलें लागत प्रभावी हैं, स्थापित करना आसान है और 24 घंटे से भी कम समय लगता है। फर्श को बनाए रखना आसान है वाणिज्यिक और आवासीय क्षेत्रों के लिए पहली पसंद है क्योंकि घर के मालिक को दाग, जल-जमाव या टाइल के रंग के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

कजरिया के गुण

उपयोग करने से पहले आपके घर के फर्श के रूप में कजरिया टाइलें , उनके कुछ गुण हैं जिन्हें आपको अवश्य जानना चाहिए: 

– ये टाइलें अन्य प्रकार की टाइलों की तुलना में टिकाऊ और गैर-छिद्रपूर्ण हैं। इनमें कम जल अवशोषण गुण होते हैं जो फर्श को गीला नहीं होने देते। उनके पास उच्च जल प्रतिरोध है क्योंकि यह रसोई और बाथरूम जैसी गीली जगहों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। 

कजरिया टाइलें गर्मी प्रतिरोधी होती हैं, और इन टाइलों का रंग आसानी से फीका नहीं पड़ता – कम सरंध्रता के कारण, टाइलें दाग-प्रतिरोधी होती हैं और इन्हें साफ करना आसान होता है। कम जल अवशोषण क्षमता के कारण, विट्रिफाइड टाइलों में उच्च ठंढ प्रतिरोध होता है और कवक या बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है।

कजरिया ही क्यों ?

कजरिया भारत में सबसे अच्छे टाइल्स ब्रांड में से एक मानी जाती है। इस कंपनी की शुरुआत Mr. Ashok Kajaria ने की थी, और उनके बेटे Mr. Chetan Kajaria और Mr. Rishi Kajaria ने अनुभवी और कुशल पेशेवरों का समर्थन किया। यह भारत में निर्मित सबसे अच्छी टाइलें मानी जाती है। यह कंपनी मुख्य रूप से नई दिल्ली भारत में उपस्थिति है। यह कंपनी संपूर्ण टाइल मूल्य श्रृंखला में फैली हुई है – ceramic wall and floor tiles,polished and glazed vitrified tiles; कंपनी अपने व्यापक और सक्रिय डीलर, नेटवर्क के माध्यम से अपनी टाइलें पूरे भारत में प्रदर्शित करती है। कजारिया कंपनी किफायती दरों पर टाइल अपने ग्राहकों को प्रदान करती है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 20 2024, 12:34

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में तैयारी जोरो पर, मुजफ्फरपुर में मंदिरों को सजाने का चल रहा काम

मुजफ्फरपुर : अयोध्या उत्सव को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में 22 जनवरी को खास बनाने के लिए जिले के सभी मंदिरों में साफ सफाई रंग रोगन और मंदिर को सजाने और सवारने का काम जोरों पर है।  

गनीपुर स्थित माता वैष्णवी मंदिर में आज पूर्व मंत्री व BJP नेता सुरेश शर्मा सहित बहुत सारे लोगों ने झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया और स्वक्षता का संदेश दिया।  

इस दौरान पूर्व मंत्री व BJP नेता सुरेश शर्मा ने जिले के लोगों से अनुरोध किया कि वे 22 जनवरी को विशेष दीपोत्सव कार्यक्रम मनाए। 

कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम राज का कल्पना साकार हो रहा है और हिंदुओं के प्रभु श्रीराम के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है जो भारत के इतिहास में 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है।  

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिये घर घर अक्षत बांटने का काम भी जिले में जोरों पर है। BJP नेता सुरेश शर्मा स्वंय घर घर घूमकर अक्षत बांटने का काम कर रहे है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 19 2024, 21:44

मुजफ्फरपुर:-पुलिस ने रंगदारी मामले का किया उद्भेदन,महिला गिरफ्तार

 मुजफ्फरपुर पुलिस ने रंगदारी मामले का किया उद्भेदन, जांच में मिले कई अहम सुराग, अपराधी बेऊर जेल से मांगता था

 रंगदारी और फिर महिला के अकाउंट पर आता था पैसा, दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब बीते दिनों बेला थाना क्षेत्र में एक मोबाइल दुकानदार से दो लाख की रंगदारी मांगी गई थी 

और नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिस डर से व्यापारी ने एक अकाउंट पर कुछ रुपए भी भेजे थे, 

वही घटना के बाद व्यापारी ने थाना में लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस एक टीम का गठन कर इस मामले की जांच पड़ताल के जुट गई, वही इस घटना में पुलिस ने एक महिला को पकड़ा, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ, दरअसल बेऊर जेल से एक अपराधी कॉल कर रंगदारी मांगता है

 और रंगदारी का पैसा गिरफ्तार महिला के अकाउंट पर आता है, इस पुरे मामले को लेकर एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने क्या कुछ कहा देखिए.

Muzaffarpur

Jan 19 2024, 20:40

मुजफ्फरपुर पुलिस ने टॉप 10 लिस्ट में शामिल शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हांथ लगी दरअसल पुलिस ने जिले में टॉप 10लिस्ट में शामिल एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो की फरार चल रहा था, वही सूचना के बाद पुलिस ने करवाई करते हुए गिरफ्तार किया. दरअसल ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शातिर अपराधी को दबोचा. 

गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है, और पूर्व में भी कई अपराधिक कांड कर चुका है. मामले को लेकर एएसपी टाउन अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया गया की जिले के टॉप 10अपराधियों के लिस्ट में शामिल जावेद उर्फ पीके को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, 

इसका पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है, पुलिस इसके गिरोह के बारे में पूछताछ करने में जुटी है.

Muzaffarpur

Jan 19 2024, 20:35

21 जनवरी को होने वाले चिराग पासवान के जनसभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए की गयी बैठक

21 जनवरी को बिहार के मुजफ्फरपुर में मोतीपुर के विधुत मैदान में होने वाले चिराग पासवान के जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में आज एक अहम आवश्यक बैठक लोजपा (रामविलास) के प्रदेश स्तरीय नेता असरफ अंसारी के नेतृत्व की गई जिसमें जिलाध्यक्ष विश्वकर्मेन्द्रों देव उर्फ चुलबुल शाही , 

संजय कुमार सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रखंड स्तरीय नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की बैठक में सभी ने 21 जनवरी को होने वाले चिराग पासवान के जनसभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के

 लिए पूरी ऊर्जा झोंक देने के लिये कार्यकर्ताओं फैसला लिया,,

हाल ही में चिराग पासवान के हाजीपुर में हुए अपार भीड़ की सफलता से चिराग पासवान के फैंस में काफी उत्साह दिख रहा है....

Muzaffarpur

Jan 19 2024, 20:01

साहूपोखर पूजा समिति की ओर से रामोत्सव के दूसरे दिन हुई राम-भजन और आरती, बांटा गया राम हलवा

मुजफ्फरपुर : साहूपोखर पूजा समिति की ओर से रामोत्सव के दूसरे दिन भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन को लेकर सामुहिक राम-भजन और राम-आरती हुई साथ ही प्रसाद स्वरूप राम-हलवा बांटा गया।

    

मुख्य संरक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि श्रीराम के अयोध्या मे पुनः विराजमान होने पर आज साहूपोखर राम-सीता राधा-कृष्ण बङा मंदिर मे भजन-कीर्तन के बाद राम आरती हुई और रामहलवा बांटा गया।आज शनिवार को तीसरे दिन संध्या मे राम पताका और राम ध्वज लगायें जायेंगे साथ ही 21 जनवरी को छोटी दीवाली और हर घर राम के तहत पांच सौ से अधिक श्रीराम चित्र घर-घर पहुंचेंगे।

  

इस दौरान सजा दो घर को गुलशन सा,मेरी झोंपडी के भाग खुल जायेंगे राम आयेंगे,युग राम राज का आ गया सहित कई भजन सुहानी सोनी, सलोनी और सीमा कुमारी ने गाया।रामोत्सव के दौरान जय श्री राम,जय सीया राम,हर घर भगवा छायेगा राम राज आयेगा के खूब नारें भी लगें।

मौके पर मंदिर के पुजारी कौशिक शरण,अध्यक्ष मनीष कुमार सोनी,सचिव रमण मिश्रा,श्रीरंजन साहू,विवेकानंद मिश्रा,भोलू सागर,मनीष कुमार,पवन महतो,विक्की कुमार,सीमा भारती,आचार्य अजय झा,रीतेश कुमार,मधु साहू,सरीता साहू,यदुनंदन भगत सहित दर्जनो श्रद्धालु मौजूद रहें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 19 2024, 19:56

हनुमान नगर में जगा राम का अलख, भाजपा युवा के सदस्यों ने लोगों को दिया राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का पूजित अक्षत एवम निमंत्रण पत्र

मुजफ्फरपुर : भाजपा के युवा सिपाही अमित कुमार के नेतृत्व में,रामदयालु मंडल के सैकड़ो युवा रामभक्त , हनुमान नगर(गन्नी पुर) के निवासियों को भगवान श्री राम के आदर्श,मर्यादा का अलख जगाते हुए राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का पूजित अक्षत एवम निमंत्रण पत्र सौंपा।

भगवान के विशिष्ट अनन्य भक्त पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने घर घर द्वारे द्वारे घूम कर अपने हाथों से पूजित अक्षत और राम जन्म भूमि निमंत्रण पत्र सौंपा तथा सभी से राम दीपावली मनाने का आह्वान किया।     

 

डॉक्टर तारण राय ने पूरे उत्साह से रामोत्सव मनाने का आह्वान किया। वहीं अन्य भक्तो में छोटू दास, ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री अनिल कुमार, रत्नेश कुमार, रंजन ओझा,जिला कार्य समिति सदस्य शैलेंद्र कुमार, मंजू सिंह, राजीव रंजन, इत्यादि ने इस अवसर को बहुत ही खास बना दिया।

स्थानीय निवासियों ने श्री राम के जयकारे के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 19 2024, 10:51

प्रदूषण के खिलाफ हाईकोर्ट में केस करने वाले शख्स ने ही नियमों की उड़ाई धज्जियां

मुज़फ्फरपुर : जिल में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल प्रदूषण के खिलाफ जिला अधिकारी पर हाईकोर्ट में केस करने वाले शख्स ने हीं नियम की धज्जियां उड़ाते हुए चिमनी से बाहर कोयला जलाकर फैलाया प्रदूषण।

आपको बता दें कि प्रमोद कुमार परिवाद दायर किया है। हाईकोर्ट में 19 अवैध कोयला व्यवसायियों पर जो बिना जीएसटी के कार्य करते हैं। कच्चे कोयले जलने से प्रदूषण फैलता है और अवैध रूप से इस प्रकार से बिना चिमनी के नियम को तात्पर्य कर कई एक ऐसे कोयला व्यवसाय के खिलाफ प्रमोद कुमार ने मुकदमा दायर कर रखा है। 

जिसकी सुनवाई अभी तक नहीं हुई है। जिसको लेकर कंप्लेंट पूर्व में दिए थे। जिससे आहत हो उन्होंने पटना हाई कोर्ट में जिला अधिकारी के खिलाफ परिवाद दायर किया है। 

दूसरी तरफ स्थानीय लोग बताते है कि खुद ही कोयला जलाकर प्रदूषण फैलाते है और लोगों को परेशान करते है।

वही जब इस पूरे प्रकरण पर पूर्वी SDO अमित कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्हें नही है। अब जानकारी मिली है उस पर विधिसम्मत कारवाई की जाएगी। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 19 2024, 10:50

बैंड बाजा के साथ अपराधियों के घर पहुंची पुलिस, चिपकाया इस्तेहार

मुजफ्फरपुर : इन तस्वीरों को देखकर ये मत समझिएगा कि किसी शादी विवाह के अवसर पर बैंड बाजा बज रहा है। 

दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर में पड़ोसी पर जानलेवा हमले के मामले में फरार अभियुक्त के घर बैंड बाजे के साथ मनियारी पुलिस इश्तेहार चिपकाने पहुंची थी। 

आरोपी के घर बैंड बाजा के साथ पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर पर इस्तेहार चिपकाया।

आपकों बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के छपकी गांव की है।

जहां बीते महीने एक आरोपी ने अपने कुछ लोगो के साथ मिलकर अपने ही पड़ोसी पर जानलेवा हमला किया था।

मनियारी थाना क्षेत्र के छपकी गांव में पैक्स अध्यक्ष के ऊपर कुछ लोगो ने मिलकर जानलेवा हमला किया गया था।जिसमे छपकी गाँव निवासी मोहम्मद लकाये वारिश गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

जिसके बाद चार आरोपियों के उपर घायल व्यक्ति के द्वारा मनियारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वे लोग आपस में एक दूसरे के रिश्तेदार भी लगते है।

इस मामले में एक अभियुक्त शमशे आलम अभी भी फरार चल रहे हैं।जिनके घर पर कोर्ट से निर्गत कुर्की वारंट को चस्पा किया गया। इस मामले के सभी आरोपी कई महीनो से फरार चल रहा था।इस मामले में कोर्ट से इश्तिहार का निर्देश निर्गत होने के बाद आज मनियारी थाना की पुलिस दल बल और बैंड बाजा के साथ थाना क्षेत्र के छपकी गांव पहुंची और सभी आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया। 

वहीं पूरे मामले को लेकर मनियारी थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह ने बताया कि अपने ही पड़ोसी रिश्तेदार पर जानलेवा हमला करने के मामले में चार आरोपी फरार चल रहे है।जिनके घर पर आज कोर्ट से आदेश निर्गत होने के बाद इश्तहार चिपकाया गया है।

बावजूद इसके अगर आरोपी कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो फिर उनके संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया की जाएगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jan 17 2024, 14:28

मुजफ्फरपुर में EMI को लेकर बीच सड़क पर छीनने लगे बाइक, विरोध करने पर हुई जमकर मारपीट

मुजफ्फरपुर : शहर के बीबीगंज चौक के समीप दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। बीच सड़क पर हुई मारपीट के बाद सड़क पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई।  

दरअसल गाड़ी के EMI नहीं भरने पर एक निजी फाइनेंस कर्मियों ने वाहन मालिक से बीच सड़क पर दुपहिया वाहन छिनने का प्रयास किया। इसी क्रम में दोनों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हो गई। बीच सड़क पर हुई मारपीट की इस घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया। 

वहीं सड़क पर मारपीट की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर छानबीन की। 

इस संबंध में वाहन स्वामी जगबंधु कुमार ने सदर थाना में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें मारपीट करने, गाड़ी छीनने और ₹50000 छीन लेने का आरोप लगाया है। पुलिस आवेदन के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी